पिछले दिनों रायपुर के एक प्रेस से पत्रकार मित्र का फोन आया कि संस्कृति विभाग द्वारा राजधानी में पहले व तीसरे रविवार को मुख्यमंत्री निवास के बाजू में नाचा - गम्मत का एक घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस पर आपकी राय क्या है तो मैंने छूटते ही कहा था कि छत्तीसगढ़ की पारम्परिक विधा नाचा रात से आरंभ होकर सुबह पंगपंगात ले चलने वाला आयोजन है जिसमें एक-एक गम्मत एक-दो घंटे का होता है आगाज व जोक्कड़ों का हास्य प्रदर्शन जनउला गीत ही लगभग एक-डेढ़ घंटे का होता है तब कहीं जाकर सिर में लोटा परी दर्शकों के पीछे से गाना गाते प्रकट होती है 'कोने जंगल कोने झाड़ी हो ......' इसके बाद प्रहसन रूप में शिक्षाप्रद कथाओं का गम्मतिहा नाट्य मंचन होता है। ऐसे में विभाग के द्वारा इतने सीमित समय में इस आयोजन को समेटने से इसका मूल स्वरूप खो सा जायेगा। बात आई-गई हो गई।
आज राजधानी के आनलाईन समाचार पत्रों के पिछले पन्ने पलटते हुए इस कार्यक्रम का समाचार नजर आया तो रायपुर में मित्रों को फोन मिलाया और सिंहावलोकन वाले राहुल सिंह जी से इस सफल आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी व फोटो मांग लाया। मित्रों व राहुल सिंह जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के नागरी परिवेश में छत्तीसगढ़ की यह संस्कृति जब मंच पर उतरी तो लोग अभिभूत होकर देखते ही रह गए। साज-सज्जा से कोसो दूर होने के बावजूद यह कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ, लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसमें प्रदेश के कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ की मूल सांस्कृतिक धरोहर नाचा को बेहतरीन तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया गया।
शुरुआत लोक गायिका किरण शर्मा द्वारा गणपति वंदना तै मूसुवा में चढ़ के आजा गणपति से हुई। इसके बाद एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा। भरथरी, देवार, नाचा व कर्मा गीतों की प्रस्तुतियों ने लोगों को अपनी माटी की खुशबू को करीब से जानने का मौका दिया। फिर शुरू हुआ हास्य गम्मत प्रहसन का दौर। इसके मुख्य कलाकार रामलाल निर्मलकर की प्रस्तुति को देखने के लिए लोग बेताब नजर आएँ। ये उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने हबीब तनवीर के साथ काम किया है। गड़बड़ गपशप शीर्षक पर आधारित इस गम्मत ने जहाँ दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं सशक्त संदेश भी दिया। इसमें पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से कलह मच जाती है, पर बाद में सच्चाई पता होने पर उन्हें बहुत पछतावा होता है। इसमें यही संदेश देने की कोशिश की गई, कभी भी दूसरों की बातों में आकर गलतफहमी का शिकार न होवें। इसे कलाकारों ने न केवल अभिनय के जरिए बल्कि नृत्य व संगीत के साथ प्रस्तुत किया।
दर्शकों की उपस्थिति और खासकर बच्चों की उत्साहपूर्वक सहभागिता ने मानों साबित किया कि टीवी पर ढ़र्रे वाले सतही कार्यक्रम और फूहड़ता को देखना लोगों की मजबूरी है अगर उन्हें सहज, सुलभ मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां उपलब्ध कराई जाय तो इसकी दर्शक संख्या अभी भी कम नहीं. रामलाल, अछोटा, धमतरी पार्टी के साथ, मंदराजी सम्मान प्राप्त कलाकार मानदास टंडन का गायन व चिकारा वादन, सुश्री किरण शर्मा का लोकगीत गायन व नृत्य, लच्छी-दुर्योधन की जोड़ी की भी प्रस्तुतियां थीं. निरंजन महावर जी और आयुक्त संस्कृति राजीव श्रीवास्तव जी विशेष रूप से उपस्थित रहे. निसार अली ने संयोजन में सहयोग दिया.
http://picasaweb.google.com/s/c/bin/slideshow.swf
छत्तीसगढ़ी नाचा को मंच देने और लोगों को इससे रूबरू कराने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग और नाचा थियेटर द्वारा हर माह के पहले और तीसरे रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अगली प्रस्तुति में नाचा के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आनंद लेने के लिये अभी से तैयार रहें ..